भीम आर्मी ने नवनियुक्त सीओ का स्वागत करते हुए रखी क्षेत्र की समस्याएं।
देवबंद: भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने दीपक बौद्ध के नेतृत्व में नवनियुक्त पुलिस क्षेत्रधिकारी रामकरण सिंह का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
बुधवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सीओ कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त सर्किल ऑफिसर रामकरण सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया। इस दौरान दीपक बौद्ध ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने की उम्मीद जताई।
इस दौरान सीओ ने आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मिशन के अनुसार क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करना, जनता से सीधा संवाद करके उनकी समस्याओं का समाधान करना और महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में है।
इस अवसर पर एडवोकेट गुलाब सिंह, एडवोकेट अजय कुमार, पन्नालाल, अजीत, सोमपाल, मोहित, शाह आलम आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments