प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार।
देवबंद: प्रेम प्रसंग के चलते पीट पीट कर की गई युवक की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने सातों आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्र के नन्हेड़ा आसा गांव निवासी 19 वर्षीय अनुज के साथ गत 20 मई को गांव के ही कई लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था। स्वजन ने गंभीर अवस्था में अनुज को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था और 26 मई को उसकी मौत हो गई थी। अनुज के पिता कुलदीप ने गांव के ही सात लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या कर देने का मामला पुलिस में दर्ज कराया था। बताते हैं कि मृतक अनुज का एक युवती से प्रेम प्रसंग था और यह बात युवती पक्ष के लोगों को गंवारा नहीं हुई। मृतक के पिता कुलदीप के मुताबिक आरोपी पक्ष ने बहाने से उसके बेटे अनुज को बहाने से बुलाया और जंगल में ले जाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। इतना ही नहीं उसके दोस्त चंदेना कोली गांव निवासी मंटू के साथ भी मारपीट की गई थी। अधमरी हालत में अनुज को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां वह जिंदगी से जंग हार गया।
क्षेत्र के नन्हेड़ा आसा गांव निवासी 19 वर्षीय अनुज के साथ गत 20 मई को गांव के ही कई लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था। स्वजन ने गंभीर अवस्था में अनुज को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था और 26 मई को उसकी मौत हो गई थी। अनुज के पिता कुलदीप ने गांव के ही सात लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या कर देने का मामला पुलिस में दर्ज कराया था। बताते हैं कि मृतक अनुज का एक युवती से प्रेम प्रसंग था और यह बात युवती पक्ष के लोगों को गंवारा नहीं हुई। मृतक के पिता कुलदीप के मुताबिक आरोपी पक्ष ने बहाने से उसके बेटे अनुज को बहाने से बुलाया और जंगल में ले जाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। इतना ही नहीं उसके दोस्त चंदेना कोली गांव निवासी मंटू के साथ भी मारपीट की गई थी। अधमरी हालत में अनुज को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां वह जिंदगी से जंग हार गया।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि आरोपितों धर्मपाल, मनोज, रविंद्र, तीरथपाल, तेजपाल, बिट्टू और नितिन को धारा 307 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments