अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, स्थानीय प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमण मुक्त नहीं हो रहा है देवबंद।

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, स्थानीय प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमण मुक्त नहीं हो रहा है देवबंद।
देवबंद: शासन के आदेश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार बुलडोजर चल रहा है। बुधवार को भी स्टेट हाईवे पर अस्थाई तरीके से लगाए गए अतिक्रमण पर जमकर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया। 
पिछले करीब एक महीने से नगर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम, सीओ और पालिका टीम लगातार लगी हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी नगर अतिक्रमण मुक्त नहीं हो रहा है जिसके कारण बार-बार प्रशासन की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी एसडीएम दीपक कुमार और सीओ रामकरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई साथ ही जुर्माना भी वसूला गया।
इस दौरान नगरपालिका की टीम द्वारा सड़कों पर रेत बजरी डालने वालों के खिलाफ नियम अनुसार जुर्माने की कार्रवाई करते हुए रेत बजरी को कब्जे में लिया गया।
इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, ईओ धीरेंद्र राय, स्वास्थ्य नरीक्षक पोपीन कुमार, स्वास्थ्य लिपिक विकास चौधरी, निर्माण बाबू सुंदर लाल, सहायक बाबू मोहम्मद सुफ़यान सहित नगर पालिका की टीम व पुलिस बल मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश