आजम खान से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, जेल से छूटने के बाद पहली बार हुई दोनों नेताओं की मुलाकात, कपिल सिब्बल ने निभाई मुख्य भूमिका।

आजम खान से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, जेल से छूटने के बाद पहली बार हुई दोनों नेताओं की मुलाकात, कपिल सिब्बल ने निभाई मुख्य भूमिका।
नई दिल्ली: दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती सपा के कद्दावर नेता आजम खान से मिलने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे हैं। जेल से छूटने के बाद आज़म खान से पहली बार मिलने पहुंचे अखिलेश यादव और आजम खान के बीच करीब 3 घंटे तक मुलाकात हुई है। इस दौरान आज़म ख़ान बेटे अब्दुल्लाह आजम भी मौजूद रहे।
बता दें कि आजम खान अभी हाल में ही सीतापुर जेल से रिहा होने हुए थे, इसके बाद वह रामपुर से लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन वहां न तो अखिलेश यादव से उन्होंने मुलाकात की और न ही मुलायम सिंह यादव से ही मिले, तभी उनकी नाराजगी की अटकलें और तेज हो गई थी, हालांकि समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं ने कहा था कि आजम खान की तबीयत खराब थी इसलिए उन्होंने विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद सीधे रामपुर चले गए थे, आजम खान ने सदन की कार्यवाही में भी हिस्सा नहीं लिया था।

आजम खान की अखिलेश यादव से नाराजगी की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को उनसे मिलने दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में पहुंच गए हैं।
यहां पर आजम खान भर्ती हैं। पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब हो गई थी इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था 
अखिलेश यादव के साथ वरिष्ठ कपिल सिब्बल और सपा के कई नेता भी मौजूद हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने भी आजम खान से अस्पताल में जाकर मुलाकात की थीं।
करीब 3 घंटे तक अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात की इस दौरान सियासी हालात पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई सूत्रों का कहना है कि रामपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव आजम खान के परिवार का कोई सदस्य लड़गा
 जिसके लिए अखिलेश यादव और आज़म खान के बीच लंबी बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल का अहम रोल है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश