हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर खिलाफत बुलेटिन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन, छोटे समाचार पत्रों और पत्रकारों की समस्याओं को उठाया।
देवबंद: हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर खिलाफत बुलेटिन द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी एवं महान विभुतियों का सम्मान समारोह मंगलवार रात्रि दून वैली स्कूल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आलोक कुमार तनेजा जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शामिल हुए।
इस अवसर पर आलोक तनेजा ने कहा कि सरकारी तंत्र की बेरूखी तथा भेदभाव की नीति के कारण छोटे समाचारो पत्रो के पतन का कारण है और सरकारी नीति के चलते बड़े समाचार पत्र छोटे और मझोले समाचार पत्रों को निगल रहे है और गलाकाट व्यवसायिक प्रतिस्पृधा के चलते छोटे समाचार पत्र नहीं पनप रहे रहे है। ऐसे में समाज को अपने सहयोगी दायित्व के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
दीपक राज सिघंल प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का चौथा और मजबूत व महत्त्वपूर्ण स्तम्भ है यदि यह कमजोर पड़ गया तो लोकतंत्र का किला भरभरा कर गिर पड़ेगा। पत्रकारों के मार्ग में असख्य चुनौतियों के होते हुए भी उसका सजग रहना अति आवश्यक है।
डाक्टर सुखपाल सिंह ने कहा कि संविधान निर्माण के समय डा. भीमराव अम्बेडकर ने पत्रकारों को स्वंय नियंता बताते हुए ऐलान किया था कि इसके लिए कानून बनाने की जरूरत नहीं है। यह प्रबुद्ध एवं जिम्मेदार वर्ग है जो अपने लिए अपनी आचार संहिता स्वयं निर्धारित कर लेगे। पत्रकार को मिशनरी स्वरूप समर्पण और निष्ठा के साथ काम करना चाहिए, क्योंकि उसके हाथ में लेखनी तलवार और तोप से भी ज्यादा असरदार होती है।
मनोज सिघंल ने कहा कि उन्हें शासन प्रशासन और जनता का सहयोग अपेक्षाकृत नहीं मिलता और दूसरे उसे आर्थिक संकट से निपटने के लिए दो चार होना पड़ता है। डाक्टर अख्तर सईद ने गणेश शंकर विद्यार्थी व लाला जगत नारायण जैसे पत्रकारों को आदेश मानते हुए पत्रकारों को सीख दी। लेखक कमल देवबंदी ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समाज में नैतिक मुल्यों में भारी गिरावट आ गयी इसलिए इसका प्रभाव कार्य पालिका, विधायिका, न्यापालिका और प्रेस सब जगह देखने को मिल रहा है ऐसे में अच्छा काम करने वालों को समाज में सम्मान और प्रोत्साहित किये जाने आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशोक गुप्ता ने कहा पत्रकारिता का मार्ग बड़ा रपटीला और कंकरीला है इस पर सम्भल कर चलने की जरूरत है।
डा० अख्तर सईद जामिया तिबिया मेडिकल कालेज को समाज सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में, डाक्टर सागर देवबंदी को लेखन और इतिहासकार के रूप में, कमल देवबंदी, डाक्टर शमीम देवबंदी, डाक्टर सादिक अली को खिलाफ बुलेटिन गौरव एवार्ड से नवाजा गया। इसके अतिरिक मनोज सिघंल को समाज सेवा के लिए खिलाफ बुलेटिन एवार्ड से सम्मानित किया।
अतिथि के रूप मंचासीन अतिथियों को आयोजकों की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने खिलाफत बुलेटिन के नियमित प्रकाशन तथा साफ सुथरी पत्रकारिता के लिए समाज के लोगों ने सम्पादक ओमवीर सिंह को तिरंगा भेंट कर अभिनंदिन किया गया।
इस पूर्व रोशन कुमार चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, माँ सरस्वति के चित्र पर मालार्पण दीपकराज सिघंल, डाक्टर सुखपाल सिंह ने की। इस मौके पर नगर के पत्रकारो को सम्मानित किया गया। ओमपाल चौधरी, मुईन सिद्दीकी, नौशाद उस्मानी, मुसर्रफ उस्मानी, फहीम उस्मानी, आबाद अली, प्रशान्त त्यागी, मंदीप शर्मा, सेवा चरण सिंह, खिलेेदंर गांधी, समीर चौधरी, आसिफ अली, शाहनवाज सलमानी, अफजाल सिद्दीकी, अकिंत जैन, महताब आजाद, आसुतोष बोकाडिया, आदि के अलावा नगर के समस्त पत्रकार उपस्थिति रहे। संयोजक ओमवीर सिंह और राजकुमार जाटव ने आगतुकों के प्रति आभार प्रकृट करते हुए सफलता पर सभी को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्ण चंद ने किया।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments