भीषण गर्मी में रेलवे रोड पर छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया गया ठंडा शरबत।

भीषण गर्मी में रेलवे रोड पर छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया गया ठंडा शरबत।
देवबंद: निर्जला एकादशी के पवन पर्व के अवसर पर रेलवे रोड पर छबील लगाकर भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा और मीठा शरबत पिलाया गया।
शनिवार को गन्ना सोसायटी के गेट पर अमित पुंडीर (रनखंडी) इनवर्टर बैटरी वालों और अनिल राणा जखवाला द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व के अवसर पर छबील लगाकर भीषण गर्मी में राहगीरों, दुकानदारों और लोगों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया। भीषण गर्मी में ठंडा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की और इस पुण्य का कार्य करने वालों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अमित पुंडीर ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर नर नारायण सेवा के तहत छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। उन्होंने कहा कि यह नेक काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा है और दिल को बहुत सुकून हुआ है।
इस अवसर पर अमित पुंडीर, अनिल राणा जखवाला, डॉक्टर शुभम, सार्थक त्यागी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश