नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर मौलाना कलीम सिद्दीकी की जमानत को लेकर एक फर्जी और झूठी खबर है बहुत तेजी से फैल रही है। इसके साथ ही एक वीडियो भी भेजा जा रहा है जिसमें मौलाना कलीम सिद्दीकी भी साफ नजर आ रहे हैं।
शनिवार जो खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई वो सच नहीं है, यह एक फेक न्यूज है जिसे किसी ने अनजाने में चलाया और वायरल हो गई। जमानत आदेश जारी होने के बाद भी रिहाई तक की प्रक्रिया एक या दो दिन में पूरी हो जाती है। ऐसे में यह खबर किसी भी तरह से सही नहीं है क्योंकि अगर जमानत के आदेश जारी नहीं होंगे तो रिहाई कैसे संभव होगी? जैसा कि वीडियो में मौलाना खुशनुमा मूड में बात करते दिख रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि हजरत को जेल से रिहा कर दिया गया है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीम-उद-दीन कासमी ने भी इस मामले को स्पष्ट करते हुए कहा कि मौलाना को जमानत अभी तक नहीं दी गई है। ऐसे में लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और ऐसी खबरों को वायरल करने में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। और अल्लाह से दुआ करना चाहिए।
समीर चौधरी।
0 Comments