ईसा फाउंडेशन गुजरात की ओर से देवबंद में कराए गए 50 गरीब जोड़ों के निकाह, नई जिंदगी शुरु करने पर दूल्हा-दुल्हन को उलेमा ने दी मुबारकबाद।

ईसा फाउंडेशन गुजरात की ओर से देवबंद में कराए गए 50 गरीब जोड़ों के निकाह, नई जिंदगी शुरु करने पर दूल्हा-दुल्हन को उलेमा ने दी मुबारकबाद।
देवबंद: ईसा फाउंडेशन गुजरात व जामिया फैजुल कुरान अहमदाबाद की ओर से सामूहिक निकाह कार्यक्रम के तहत 50 गरीब जोड़ों के निकाह सुन्नत के तरीके से कराए गए और सभी जोड़ों को घरेलू जरूरत का सामान देकर उन्हें नई जिंदगी शुरु करने पर मुबारकबाद देते हुए उलेमा ने दुआओं से नवाजा।
रविवार को कासिमपुरा रोड पर स्थित हीरा गार्डन में गुजरात के सामाजिक संगठन ईसा फाउंडेशन की ओर से 50 गरीब मां बाप के बच्चे बच्चियों के सामूहिक निकाह कराए गए और उन्हें नई जिंदगी शुरु करने पर मुबरकबाद दी गई।
इस अवसर पर आयोजित प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मुफ्ती राशिद आज़मी ने निकाह की अहमियत पर रोशनी डालते हुए सभी नए जोड़ों को मुबारकबाद दी और तमाम दूल्हों को इस बात की सख्त हिदायत दी कि वह अपनी बीवियों (पत्नियों) के साथ अच्छा सलूक करें। 
उन्होंने कहा कि निकाह एक अजीम सुन्नत है और खेर व भलाई वाला काम है। उन्होंने दहेज की बुराइयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निकाह को आसान तरीके और सागी से करने का रिवाज देने को आम करने की जरूरत है। मुफ्ती राशिद आज़मी ने सामाजिक संगठन ईसा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे इस नेक काम की भरपूर प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं मौलाना महबूब उर रहमान कासमी (अहमदाबाद) ने बताया कि देवबंद और उसके आसपास के क्षेत्र के 50 जोड़ों के निकाह घरेलू जरूरी सामान और 10 हजार के मेहर के साथ किए गए हैं, जबकि चार निकाह बगैर किसी सामान के आसान व सादगी से किए गए हैं। 
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से सभी 50 जोड़ों को कुरान शरीफ, एक बेड, गद्दे, तकिये, कंबल, सिलाई मशीन, डिनर सेट, वाटर कूलर, बाथरूम सेट, किचन सेट, कुर्सी, पंखा, अटैची बैग, अलमारी और दोनों (पति-पत्नी) के कपड़ों के साथ सभी ज़रूरी घरेलू सामान दिया गया है।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अल्लामा खलील अहमद फजल अहमद ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से लगातार लोगों की सेवा और नेक व भलाई के काम किए जाते हैं। देवबंद में आयोजित सामूहिक निकाह कार्यक्रम भी उसी मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से सभी निकाह सभी घरेलू जरूरी सामान के साथ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से गरीब बच्चे बच्चियों के निकाह का कार्यक्रम लगातार जारी है जो भविष्य में भी चलता रहेगा। 
सभी जोड़ों के निकाह मुफ्ती राशिद आज़मी ने पढ़ाए। कार्यक्रम में देवबंद से डॉक्टर याहया और सैयद जफर ने विषेश सहयोग किया।
इस अवसर पर विषेश रुप से मौलाना सलमान बिजनौरी, मौलाना आरिफ यूसुफ देवला गुजरात, मौलाना हसन हबीब अहमद अहमदाबाद गुजरात, मौलाना इस्माइल थानवी, मौलाना तौकीर कासमी दारूल उलूम देवबंद, मुफ्ती इनामुल हक कासमी, मौलाना नौशाद नूरी, सैयद बदरे आलम, मौलाना अमानत अली और मुफ्ती नोमान आदि सहित बड़ी संख्या में उलेमा और दूल्हा-दुल्हन के घर वाले व रिश्तेदार उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश