देवबंद में हज यात्रियों का टीकाकरण करके दिए गए टीका प्रमाण पत्र, जिला मेडिकल टीम ने दिए स्वास्थ्य संबंधी जरूरी टिप्स।

देवबंद में हज यात्रियों का टीकाकरण करके दिए गए टीका प्रमाण पत्र, जिला मेडिकल टीम ने दिए स्वास्थ्य संबंधी जरूरी टिप्स।
देवबंद: इस वर्ष हज पर जाने वाले हाजियों का टीकाकरण करते हुए जिला मेडिकल टीम ने उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जरूरी टिप्स दिए।
शनिवार को ईदगाह रोड स्थित महमूद हाल में जिला मेडिकल टीम द्वारा इस वर्ष हज पर जाने वाले हजयत्रियों का टीकाकरण किया गया। सीएमओ कार्यालय से डॉ. अभिषेक बर्मन के नेतृत्व में 9 सदस्यीय चिकित्सा टीम ने हाजियों को इंफ्लोंजा और मैनिन जाईटिस के टीके लगाए और उन्हें टीका प्रमाण पत्र जारी किया।
उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के लिए यात्रा से पहले यह टीकाकरण आवश्यक है ताकि यात्रा के दौरान उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या न हो। इस दौरान नगर और देहात के दर्जनों हजयात्रियों ने टीके लगवाए।
देवबंद हज काउंटर के संयोजक फहीम सिद्दिकी ने सभी हजयात्रियों से कहा कि वह टीकाकरण प्रमाण पत्र सहित अपने सभी दस्तावेज हर समय अपने पास रखें क्योंकि हज के दौरान किसी भी समय आपके हज दस्तावेजों की जांच की जा सकती है।
बता दें कि दो साल बाद इस वर्ष हो रहे हज को लेकर समय पर हज संबंधित सही जानकारी प्राप्त न होने के कारण हजयात्रियों को काफी परेशानी हुई है, टीकाकरण को लेकर भी हाजियों को सहारनपुर के चक्कर लगाने पड़े और अधिकांश हजयात्रियों ने सहरानपुर पहुंच कर पहले ही दिन टीके लगवा लिये थे। टीका करण कार्यक्रम जिला मेडिकल प्रशासन की ओर से एक जून से 5 जून तक चलाया गया।
देवबंद पहुंची मेडिकल टीम में डॉ. अभिषेक बर्मन, डॉ. राव माजिद फार्मासिस्ट, डाटा मैनेजर मेहताब आलम, राजेश, जयपाल, इसरार अहमद फार्मासिस्ट, हारून सलमानी, एएनएम प्रभादेवी, अलका और पूनम रानी शामिल हैं। 
हज काउंटर संयोजक फहीम सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी और मौलाना दिलशाद कासमी ने मेडिकल टीम को पूरा सहयोग देते हुए टीम का आभार जताया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश