पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, नवीन जिंदल की भी छुट्टी, कहा 'बीजेपी सभी धर्मों का करती है सम्मान'।

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, नवीन जिंदल की भी छुट्टी, कहा 'बीजेपी सभी धर्मों का करती है सम्मान'।
नई दिल्ली: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा से पार्टी ने अपने आप को अलग करते हुए नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है और कहा है कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है।
रविवार को बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया है। नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया गया है। नवीन कुमार जिंदल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं। नूपुर शर्मा को छ साल के लिए प्राथमिक सदस्यता निलंबित किया गया है।
इस पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है, वह किसी भी धर्म के धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी किसी भी संप्रदय या धर्म का अपमान या अपमान करने वाली किसी भी विचारधारा के खिलाफ है।
बीजेपी ने पार्टी प्रवक्ता नुपुर सिंह के बयान के बाद जारी विवाद के बीच उनसे दूरी बना ली है। अंग्रेजी टीवी चैनल पर डिबेट शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए बयान के बाद पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है। साथ ही ये स्पष्ट किया है कि वो धार्मिक एकता में विश्वास रखती है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा , “ बीजेपी किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती है। किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विचार स्वीकृत नहीं है।”
बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में कड़ा आक्रोश पाया जा रहा है और उनके खिलाफ देश के अलग-अलग जगहों पर कई मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश