ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट की ओर से लगाया गया निशुल्क कैंप, गरीब मरीजों का रोजाना 10 रुपए की दवाई का पर्चा बनाया गया।

ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट की ओर से लगाया गया निशुल्क कैंप, गरीब मरीजों का रोजाना 10 रुपए की दवाई का पर्चा बनाया गया।
देवबंद: सामाजिक संगठन ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट की की ओर से निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन करके सैकड़ों मरीजों की जांच करके उन्हें दवाइयां दी गई, साथ ही 10 रुपए रोज की दवा के लिए गरीबी मरीजों का पड़त बनाया गया।
मंगलवार को र मोहल्ला शाहरमजुद्दीन में स्थित रामजी हेल्थ केयर सेंटर पर ट्रस्ट की ओर से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 75 लोगों की खून की जांच के साथ पूरी बॉडी का चेक किया गया। इस दौरान 130 मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई।
संस्था के फाउंडर डॉ. उस्मान मसूद रमजी ने बताया कैंप में आने वाले सभी मरीजो का कार्ड बनाया गया है, जिसमें एक दिन की दवाई केवल 10 रुपये में दी जायेगी।
संस्था के मैनेजर मुक़ीम अब्बासी ने बताया ट्रस्ट की टीम लगातर गरीब निर्धन बेसहारा लोगों की मदद करती आ रही है। कारी आमिर उस्मानी ने बताया ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की टीम द्वारा जल्द ही डोर टू डोर जाकर गरीब परिवारो का सर्वे कर बीमार लोगो का कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमे हमारे यहाँ उन्हें विशेष छूट दी जाएगी।
इस अवसर पर डॉ. आसिफ, डॉ. सलमान, डॉ. बदिउदजमा, नूर मोहम्मद, अनस, जहाँगीर, दिलशाद, इसरार, तहसीन रहीस अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश