पड़ोसी की छत से घर में घुसे चोरों ने नकदी और आभूषण पर किया हाथ साफ, पीड़ित ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: पड़ोस के मकान की छत से घर में घुसे अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी और चांदी के जेवर सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी नौशाद पुत्र महफूज ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात्रि उसके माता-पिता घर में अकेले सो रहे थे। इसी दौरान रात के किसी समय बराबर वाले मकान की छत से घर में घुसे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर की अलमारी में रखी ₹5500 की नकदी, चांदी की पाजेब और टॉर्च सहित कई सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि उन्हें चोरी की जानकारी सुबह करीब 5:00 बजे हुई जिसके बाद चोरों को तलाश किया गया और इधर उधर पूछताछ की गई लेकिन अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने पुलिस से चोरों को पकड़ कर उसका सामान बरामद कराने की गुहार लगाई। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है, जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments