देवबंद ननिहाल में आई ढाई वर्षीय बच्ची हुई लापता, फरिश्ता बनी पुलिस ने बच्ची को उसके परिवार से मिलाया।

ननिहाल में आई ढाई वर्षीय बच्ची हुई लापता, फरिश्ता बनी पुलिस ने बच्ची को उसके परिवार से मिलाया।
देवबंद: लापता हुई ढाई साल की मासूम बच्ची के लिए बिलख रहे माता पिता के लिए यूपी पुलिस फरिश्ता साबित हुई। पुलिस की कोशिश ने 24 घंटे के भीतर ही बच्ची को स्वजन से मिलवा दिया। स्वजन ने पुलिस को शुक्रिया कहा और मासूम को अपने साथ घर ले गए।
मोहल्ला छिम्पीवाड़ा निवासी सितारा की शादीमुजफ्फरनगर के पलड़ी गांव में हुई है। सितारा अपने पति और ढाई साल की बेटी लायबा के साथ अपने भाई नौशाद के घर आई हुई थी। सोमवार शाम लायबा अचानक घर के बाहर से गायब हो गई। जिससे स्वजन में अफरा तफरी मच गई। परिवार के लोगों ने बच्ची की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। इस दौरान मासूम लायबा भटकती हुई एमबीडी चौक जा पहुंची, जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे कोतवाली पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने बालिका को उसके स्वजन से मिलवाने के लिए भागदौड़ शुरू कर दी। इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की तरफ से बच्ची का फोटो व गुमशुदगी का मैसेज डाला गया। विभिन्न ग्रुपों पर मैसेज वायरल होते होते स्वजन तक पहुंचा तो उनकी जान में जान आई। माता पिता दौड़ते हुए कोतवाली पहुंचे और लायबा को सीने से लगा लिया। माता पिता बार बार पुलिस को धन्यवाद देते नहीं थक रहे थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश