स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के कारण शाहीन बाग में रोकनी पड़ी बुलडोजर कार्रवाई, एमसीडी मेयर की विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग।

स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के कारण शाहीन बाग में रोकनी पड़ी बुलडोजर कार्रवाई, एमसीडी मेयर की विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग।
नई दिल्ली: शाहीन बाग में बुलडोजर कार्रवाई रोके जाने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है।
मुकेश सूर्यान ने दिल्ली नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर अमानतुल्लाह ख़ान के अलावा अब्दुल माजिद ख़ान पर भी सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाक़े में नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था, लेकिन वहाँ उसे स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, वहाँ विधायक अमानतुल्लाह ख़ान और पार्षद अब्दुल वाजिद ख़ान भी पहुँच गए और विरोध करने लगे।
अमानतुल्लाह ख़ान ने आरोप लगाया कि राजनीति की जा रही है. मुकेश सूर्यान ने पत्र में लिखा है कि पहले से ही तय अतिक्रमण हटाओ अभियान को कुछ नेताओं ने बाधित करने की कोशिश की।
हालाँकि अमानतुल्लाह ख़ान ने आरोप लगाया है कि एमसीडी अतिक्रमण हटाने के नाम पर माहौल ख़राब करने पहुँची थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने ख़ुद ही कुछ दिनों पहले ओखला विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और जहाँ अतिक्रमण नज़र आया, उसे हटाया।  अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा है कि शाहीन बाग़ में अतिक्रमण हटाने का अभियान केवल राजनीति है।
मौक़े पर पहुँचे अमानतुल्लाह ख़ान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “लोगों ने मेरी अपील पर वज़ू-ख़ाना और मस्जिद के बाहर स्थित शौचालयों के निमार्ण को ख़ुद हटा दिया था, जब यहाँ कोई अतिक्रमण ही नहीं है, तो वो (एमसीडी) यहाँ क्यों आए हैं? केवल राजनीति करने के लिए?”
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाक़े में अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी के अभियान के ख़िलाफ़ लोगों ने प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग सड़कों पर बैठ गए हैं और बुलडोजर को रोक दिया है, लोगों के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ख़ान भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है, “आम आदमी पार्टी और कांग्रेस शाहीन बाग़ की कार्रवाई को सांप्रादायिक रंग दे रही है, शाहीन बाग़ के अलावा दिल्ली के कई इलाक़ों में कार्रवाई हो रही है।

Post a Comment

0 Comments

देश