दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना रियासत अली बिजनौरी के बेटे मौलाना सादान का अचानक इंतकाल।
देवबंद: विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद और तराना ए दारुल उलूम देवबंद के लेखक मरहूम मौलाना रियासत अली बिजनौरी के बेटे मौलाना सादान का अचानक मंगलवार की सुबह इंतकाल हो गया, उनके इंतकाल की खबर से उलेमा के साथ साथ नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
मौलाना मरहूम के मोहल्ला खानकाह स्थित आवास पर उलेमा और नगर के लोगों का तांता लगा हुआ है, अचानक हुए मौलाना के इंतकाल पर सभी ने गहरा दुख प्रकट किया, बताया जाता है कि मौलाना रात तक बिल्कुल ठीक थे लेकिन सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी और वहीं उनका इंतकाल। उनकी आयु लगभग 43 साल थी और वह जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह में उस्ताद ए हदीस थे। नमाजे जनाजा जोहर की नमाज के बाद दारुल उलूम देवबंद में अदा की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments