मंडी में फल की दुकान में अचानक भयंकर आग लगने से मची अफरा-तफरी, फल व्यापारियों को लाखों का नुकसान।

मंडी में फल की दुकान में अचानक भयंकर आग लगने से मची अफरा-तफरी, फल व्यापारियों को लाखों का नुकसान।
देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित नवीन मंडी में एक फल की दुकान में अचानक लगी भयंकर आग से लाखों रुपए के फल नष्ट हो गए हैं, वही आग से आसपास की कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
सोमवार की सुबह नवीन मंडी में स्थित परवेज की फलों की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, दुकान में लगी भयंकर आग से निकलती लपटों को देखकर मंडी में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए, सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग काबू पाया। हालांकि उस समय तक दुकान में रखे लाखों रुपए के फल और बारदाना आग में जलकर राख हो गए थे, वहीं आसपास की कई दुकानों को भी आग से नुकसान पहुंचा है। पीड़ित दुकानदार परवेज के अनुसार आग से उसे भारी नुकसान हुआ है और उसकी दुकान में रखे लाखों रुपए के फल के साथ साथ दुकान का बारदाना आदि पूरी तरह जलकर राख हो गया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश