27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान से मिलने पहुंचे धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा खान।

27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान से मिलने पहुंचे धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा खान।
रामपुर: 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा के कद्दावर नेता आजम खान से आईएमसी के चेयरमैन व धर्म गुरु मौलाना तौकीर रजा खान ने रामपुर पहुंच कर मुलाक़ात की और उनका हाल जाना। इस दौरान आईएमसी प्रमुख ने कहा कि आजम पर किए जा रहे जुल्मों का हिसाब लिया जाएगा।
दो दिन पहले ही जमानत मिलने के बाद रिहा हो कर आए आजम खां से मिलने वालों का सिलसिला जारी है। आईएमसी के प्रमुख तौकीर रजा भी शनिवार की रात में सपा के शहर विधायक आजम खां से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। वह यहां करीब घंटे भर तक रहे। इस दौरान उन्होंने शहर विधायक का हाल जाना। शहर विधायक से मिलने के बाद तौकीर रजा ने कहा कि वह यहां अपनी खुशी का इजहार करने आए हैं।
आजम के साथ जो जुल्म-ज्यादती हुई है, उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। कहा कि आजम को जो 27 माह जेल में रखा गया है उसका हिसाब लिया जाएगा। कहा कि मैं यह समझता हूं कि आजम खां को नई जिदंगी मिली है। अल्लाह को कोई बड़ा काम लेना है इसलिए अल्लाह ने उनकी जिदंगी बख्श दी है। इस दौरान उनके साथ कई और समर्थक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश