अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का चाबुक, चालान काट कर वसूला जुर्माना, दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी।

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का चाबुक, चालान काट कर वसूला जुर्माना, दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी।
देवबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार नगर में चलाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के अंतर्गत सोमवार को एक बार फिर स्थानीय प्रशासन ने एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में नगर के कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए अतिक्रमणकारियों के चालान काटे, साथ ही माइक से चेतावनी देते हुए दोबारा अतिक्रमण करने पर चालान वसूली के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
सोमवार को नगर के सुभाष चौक रेलवे रोड एमबीडी चौक अनाज मंडी सब्जी मंडी तहसील के ढाल आदि से प्रशासन ने पुलिस बल और पालिका टीम के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, अधिकारियों ने सख्त चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण बनाए रखने वालों के चालान काट कर जुर्माना वसूल किया। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार ने माइक द्वारा अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के चालान वसूली के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासन की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ नगर में लगातार अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र राय, स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार, स्वास्थ लिपिक विकास चौधरी, मोहम्मद अकबर, सुंदरलाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश