पानी निकासी न होने और गंदगी देख कर नाराज हुए एसडीएम, अधिकारियों को दिया जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश।

पानी निकासी न होने और गंदगी देख कर नाराज हुए एसडीएम, अधिकारियों को दिया जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश।
देवबंद: एसडीएम दीपक कुमार ने तहसील क्षेत्र खटोली ग्राम पंचायत में पहुंच औचक निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था व तालाबों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अवैध अतिक्रमण व सफाई व्यवस्था का कार्य सुचारू रूप से शुरू करने का आदेश दिया।
सोमवर को औचक निरीक्षण के लिए गांव खटोली पहुंचे एसडीएम दीपक कुमार तालाबों से पानी की निकासी और सफाई व्यवस्था को देख कर नाराज नजर आए और उन्होंने इस संबंध में तत्काल बीडीओ से वार्ता कर उन्हें निर्देशित किया कि बुधवार से गांव में तालाबों पर किए गए अवैध अतिक्रमण व सफाई व्यवस्था का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाना चाहिए।
इस दौरान एसडीम दीपक कुमार द्वारा गांव के पंचायती घर और प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गांव में सफाई व्यवस्था व तालाबों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण करते हुए एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि बुधवार से जेसीबी के माध्यम से तालाब पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गांव में पानी की निकासी की सबसे बड़ी समस्या है जिसको लेकर तालाबों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए हैं। इस मौके पर राजस्व विभाग के कानूनगो, लेखपाल सतीश कुमार, ग्राम प्रधान अनुराधा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश