देवबंद: मोहल्ला बड़ ज़ियाउल हक़ पर स्थित मश्हूर दरगाह हज़रत अज़मत अली शाह साबरी चिश्ती के उर्स के मोक़े पर दरगाह के सज्जादा नशीन दीवान शाह क़मरूज़्ज़मां साबरी द्वारा शायर तनवीर अजमल को विशेष रुप से सम्मानित किया गया।
दीवान शाह सूफ़ी क़मरूज़्ज़मां ने कहा कि शायर तनवीर अजमल लम्बे समय से उर्दू हिन्दी की सेवा कर रहे हैं। उनकी इस साहित्य सेवा को देखते हुए आज दरगाह शरीफ़ की ओर से उन्हें सम्मान से नवाज़ा गया। दीवन शाह शम्सुज़्ज़मां उर्फ नन्हे मियां ने शायर तनवीर अजमल को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि उन्होंने साहित्य, समाजी एक पहचान बनाई है और हमारे देवबन्द का नाम पूरे हिन्दुस्तान में रोशन किया है।
नायब सज्जादा सय्यद साबिर अली ने कहा कि तनवीर अजमल जो साहित्य सेवा अंजाम दे रहे हैं वह क़ाबिले तारीफ़ है। उनकी पहचान एक शायर की हैसियत से प्यार पूरे देश में है।
सय्यद अफ़ज़ाल और सय्यद आसिफ़ ने कहा कि तनवीर अजमल का लगाव हज़रत अज़मत अली शाह साबरी से खुसूसी तौर से रहा है। शायर तनवीर अजमल को मुबारकबाद देने वालों में इन्जीनियर मुज़म्मिल हसन, नदीम एडवोकेट, दिलशाद खुश्तर, शमीम किरतपुरी, डा. शमीम देवबन्दी, उमर इलाही, राशिद क़ैसर, एहसान कातिब, नफ़ीस ख़ान, आज़म साबरी, सुहैल अकमल, उस्मान कुरेशी, डा. मेहताब आज़ाद, मास्टर फैजुल हसन, अय्यूब बैग, मेहबूब बैग, डा. अदनान अनवर, अंजुम देवबन्दी, सरवर उस्मानी, समीर चौधरी, सलीम अंसारी, नसीम अंसारी वग़ैरह के नाम शामिल हैं।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments