देवबंद में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की मांग को लेकर 'डेवलपमेंट फोरम' ने ईओ को सौंपा ज्ञापन, दस दिनों में वृक्षारोपण अभियान शुरू करने का आश्वासन।

देवबंद में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की मांग को लेकर 'डेवलपमेंट फोरम' ने ईओ को सौंपा ज्ञापन, दस दिनों में वृक्षारोपण अभियान शुरू करने का आश्वासन।
देवबंद: नगर को कलीन एवं ग्रीन बनाने हेतु गठित "देवबंद डेवलपमेंट फोरम" के प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की और शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने की मांग करते हुए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने की मांग की।
सोमवार को फोरम द्वारा नगर को साफ और स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू किया गया। इसके तहत फोरम के प्रतिनिधि मंडल अंतरिम अध्यक्ष अशरफ भारती के नेतृत्व में पालिका अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र रॉय से मुलाकात की और अपने मिशन की जानकारी देते हुए नगर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 
देवबंद डेवलपमेंट फोरम के संस्थापक डा. आतिफ सुहैल सिद्दीकी ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वायु को स्वच्छ रखने के लिए भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर में वृक्षारोपण होना अति आवश्यक है। 
अधिशासी अधिकारी ने फोरम के पदाधिकारियों को जनहित में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि सरकार प्रदूषण से लडऩे और पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। शहर के लोगों को भी जिम्मेदारी की भावना के साथ मानवता और परोपकार के इस कार्य में भाग लेना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दस दिनों में नियमित वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा। 
इस दौरान फोरम के उपाध्यक्ष साइम सिद्दीक़ी, प्रवक्ता नबील मसूदी, फरमान कुरैशी, अफज़ाल कुरैशी, सफवान इलाही, यूसुफ खलील, अनवार सिद्दीक़ी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश