हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपो में मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर।
देवबंद: नवीन मंडी से सब्जी लेकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे टैंपो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में टैंपो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सोमवार को क्षेत्र के गांव गुनारसी निवासी सोनू, सेठपाल और देवेंद्र मंडी से सब्जी टैंपो में भरकर बैंचने के लिए मुजफ्फरनगर जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह हाईवे पर निहालखेड़ी गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टैंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए देवबदं के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल होने के चलते तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोडक़र फरार हो गया। घायल सोनू के पिता सुरेशपाल सिंह की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
0 Comments