एसडीएम ने जनता की समस्याएं सुन कर सम्बंधित विभागों को दिए तत्काल समाधान के निर्देश।
देवबंद: उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को नगर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। सबसे अधिक शिकायतें विद्युत विभाग, नगरपालिका, राजस्व एवं आपूर्ति विभाग के बारे में दर्ज कराई गई। एसडीएम ने सभी समस्याओं के तवरित निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
एसडीएम दीपक कुमार ने हाईवे स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी। समस्याएं लेकर पहुंचे क्षेत्रवासियों ने बरसात के मौसम से पूर्व नगर के समस्त नाले नालियों को उचित सफाई व्यवस्था कराने, विद्युत चैकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीडऩ न किए जाने, समस्त डीपू पर निर्धारित तिथि में राशन वितरण सुनिश्चित कराने आदि की मांग की। उपजिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गम्भीरता से सुना और सभी समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की बात कही। एसडीएम ने मौके से ही नगरपालिका के अधिकारियों को मानसून आने से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने के निर्देश दिए ताकि नगरवासी जलभराव की समस्या से बच सकें।
समीर चौधरी।
0 Comments