बिल जमा होने के बावजूद विधुत निगम ने काट दिया कनेक्शन, पीड़ित किसान की सीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग।

बिल जमा होने के बावजूद विधुत निगम ने काट दिया कनेक्शन, पीड़ित किसान की सीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग।
देवबंद: मोहल्ला अंदरुन कोटला निवासी किसान गय्यूर ने सीएम को भेजे पत्र में बताया कि उसकी कृषि भूमि पर सिंचाईं को लगे बिजली के ट्यूबवैल को पॉवर कारपोरेशन के कर्मियों ने बिना किसी चेतावनी के काट दिया। आरोप है कि उसके पास किसी तरह का मई माह तक कोई बिजली का बिल भी बकाया नहीं है। इतना ही नहीं कनेक्शन काटने के साथ-साथ बिजली कर्मी अपने साथ उसका तार भी ले गए हैं। 

पीडित किसान ने बताया कि फसलों की सिचाईं के लिए उसके पास एक मात्र ट्यूबवैल का ही सहारा था। उसके मुताबिक उसकी रुडकी रेलवे लाइन के लिए रेलवे विभाग द्वारा अधिग्रहित किया हुआ है। पीडित वृद्ध किसान ने सीएम से पॉवर कारपोरेशन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश