राकेश टिकैत के साथ हुई घटना को लेकर भाकियू में कड़ा रोष, कार्यकर्ताओं ने देवबंद कोतवाली में प्रदर्शन कर दिया धरना, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग।
देवबंद: कर्नाटक के बेंगलुरु में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने और मारपीट किए जाने की घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कड़ा रोष पाया जा रहा है, घटना से गुस्साए किसानों ने कोतवाली पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया।
सोमवार को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने की घटना से देश भर में किसानों और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कड़ा रोष पाया जा रहा है। इसी घटना को लेकर यहां कोतवाली देवबंद में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन की स्थानीय यूनिट के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना देना शुरू कर दिया।
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ईश्वर चंद त्यागी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से पूरे देश के किसानों में रोष है, यह घटना भाजपा सरकार का किसानों के खिलाफ षड्यंत्र है और जानबूझकर किसान नेता को अपमानित करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक किसान देश भर में धरना प्रदर्शन करेंगे।
धरना देने वालों में तहसील अध्यक्ष ईश्वर चंद त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष विनय कुमार, मेहर सिंह चौधरी, सत्तार गोड, ललित कुमार, उस्मान मलिक, मोहम्मद साबिर, नवाब अहमद, संजय कुमार, विनोद, मोहम्मद वसीम, भुरा त्यागी, साजिद मलिक, आसिफ और नितिन सहित बड़ी संख्या में यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
0 Comments