बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फस के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, टिकैत ने बीजेपी सरकार को बताया जिम्मेदार।

बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फस के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, टिकैत ने बीजेपी सरकार को बताया जिम्मेदार।
नई दिल्ली: बेंगलुरु में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर स्याही हमला किया गया है, जिससे उनका मुंह पूरी तरह काला हो गया जिसके बाद मौके पर मारपीट और भगदड़ की स्थिति बन गई जिसमें कई लोग लोगों ने आरोपियों पर कुर्सियां फेंकी।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक दर्जन लोग जबर्दस्ती घुस गए. इन्होंने राकेश टिकैत के चेहरे पर काली स्याही से हमला किया, जिससे उनका मुँह पूरी तरह से काला हो गया।
टिकैत भारतीय किसान यूनियन के नेता हैं। वह मीडिया को संबोधित कर रहे थे तभी उन पर स्याही से हमला किया गया, प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. कई लोग कुर्सियां फेंकते दिख रहे हैं।

मोदी सरकार के तीन विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन में टिकैत अहम चेहरा रहे थे, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, टिकैत ने इस हमले के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है, टिकैत ने कहा कि उनकी प्रेस कॉन्फ़्रेंस के लिए कोई सुरक्षा इंतज़ाम नहीं था।

Post a Comment

0 Comments

देश