दरोगा ने ही की पुलिस के साथ अभद्रता और हाथापाई, दरोगा समेत तीन को भेजा जेल।
देवबंद: स्टेट हाईवे-59 स्थित एक होटल में चेकिंग को गई पुलिस टीम के साथ यूपी पुलिस के दरोगा ने ही अभद्रता कर दी। आरोप है कि चेकिंग को गए एसआई के साथ हाथापाई की गई। अभद्रता करने वाला दरोगा बुलंदशहर में तैनात है जो फिलहाल मेडिकल पर आया हुआ है। शक है कि होटल में अनैतिक कार्य होता है। जिसकी वजह से उक्त दरोगा ने पुलिसिया रौब दिखाकर टीम को अंदर जाने से रोका। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दरोगा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामला सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के सामने बने एक होटल का है। यहां दोपहर के समय खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज अनुज कुमार टीम के साथ चेकिंग के लिए गए थे। जहां उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंथुरा के मुताबिक पुलिस टीम जब होटल में चेकिंग के लिए पहुंची तो वहां मौजूद चंदपुर कायस्थ निवासी दिनेश, जयकिशन और साहिल आदि ने टीम को भीतर जाने से रोक दिया। दिनेश यूपी पुलिस में दरोगा है जो बुलंदशहर में तैनात है और वह वर्तमान में मेडिकल पर आया हुआ है। उसने पुलिसिया रौब दिखाते हुए चेकिंग को पहुंचे एसआई का गला तक पकड़ लिया। सिपाहियों के साथ भी अभद्रता की गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को एसआई अनुज कुमार की तहरीर पर दरोगा सहित तीनों लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओँ में रिपोर्ट दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंथुरा ने बताया कि पुलिस टीम होटल में बांग्लादेशियों की तलाश में गई थी। लेकिन दरोगा दिनेश ने टीम को भीतर जाने से रोक दिया। शक है होटल में अनैतिक कार्य होता है। वहां भीतर काफी कमरे बनाए गए हैं। पूर्व में भी इस प्रकार की जानकारी मिल चुकी है। जांच कराई जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments