विकास व सुरक्षा समिति के तत्वावधान में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन, बोले वक्ता "आपसी सौहार्द के प्रतीक होते हैं त्योहार"।

विकास व सुरक्षा समिति के तत्वावधान में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन, बोले वक्ता "आपसी सौहार्द के प्रतीक होते हैं त्योहार"।
देवबंद: सामाजिक संस्था विकास एवं सुरक्षा समिति के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें त्योहारों को आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी पर्वों को मिलजुल कर मनाने का आह्वान किया गया।
स्टेट हाइवे स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि त्योहारों से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। हमें एक-दूसरे के पर्वों में शामिल होकर उन्हें आपसी भाईचारे से मनाना चाहिए। 
प्रख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देते है। ईद का त्योहार सभी गिले शिकवे दूर कर एक-दूसरे को गले लगाने का पर्व है। सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि देवबंद गंगा जमुनी तहजीब का नगर है। यहां के आपसी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम समूचे विश्व में जाता है। 
डा. डीके जैन, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, समाजसेवी विनोद गुप्ता, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा, समिति संरक्षक कुलदीप कुमार, अशोक गुप्ता, जनार्दन दास त्यागी, तहसीन खां और अध्यक्ष डा. मुजम्मिल हसन, रेहान अहमद, आईआईए चेयरमैन जर्रार बेग, चौ. ओमपाल सिंह, विवेक तायल, अंसार मसूदी ने भी विचार रखें। संयोजक विनय त्यागी व अरुण त्यागी ने सभी का आभार जताया। संचालन सलीम कुरैशी ने किया। दीपक गर्ग, राजीव गुप्ता, राजेश सिंघल, मा. मुमताज, दीपक गर्ग, अजय गर्ग, मोहम्मद उस्मान, डा. आजम, योगेश त्यागी, सुभाष चंद त्यागी, चौ. सुखपाल सिंह मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश