देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नाजयाज अस्लाह और चोरी की बाईक के साथ तीन को किया गिरफ्तार।
देवबंद: देवबंद पुलिस ने कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान तीन नफर अभियुक्तगण को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुभम पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना देवबन्द, मोन्टी पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना देवबन्द और नीटू पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम फतेहपुर थाना देवबन्द को सापला बरला रोड़ ग्राम धारूवाला से पहले रजवाहे से 3 अदद तमंचे 315 बोर मय दो खोखा कारतूस व चार जिन्दा कारतूस तथा चोरी की एक अदद मोटर साईकिल के साथ पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
जिनके विरुद्ध थाना देवबन्द पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजे दिया गया है, अभियुक्तगणों के विरुद्ध कई आपराधिक मामले पंजीकृत है।
समीर चौधरी।
0 Comments