तीन वर्षीय मासूम बच्चे को खूंखार कुत्तों ने बनाया निशाना, हमला करके मासूम को किया बुरी तरह घायल।

तीन वर्षीय मासूम बच्चे को खूंखार कुत्तों ने बनाया निशाना, हमला करके मासूम को किया बुरी तरह घायल।
देवबंद: नगर में खूंखार हो चुके आवारा कुत्तों के खोफ से नगरवासी दहशत में है, खूंखार कुत्ते लगातार बच्चों और बड़ों पर हमला कर रहे हैं। मौहल्ला खानकाह में तीन वर्षीय मासूम बच्चे पर खूंखार कुत्तों ने हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया, मासूम को स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया।
देवबंद में इस समय आवारा कुत्तों की भरमार है, जो पूरी तरह से खूंखार हो चुके हैं, स्थानीय प्रशासन और पालिका की ओर से इस तरफ ध्यान न दिए जाने के कारण लगातार कुत्ते मोहल्लों और सड़कों पर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिसके कारण लोग इनसे सहमे हुए हैं।
मंगलवार को मोहल्ला खानकाह स्थित माविया कॉलोनी निवासी जहांगीर के तीन वर्षीय पुत्र इब्राहिम को खूंखार कुत्तों ने उस समय अपना निशाना बनाया जब मासूम बच्चा अन्य बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खेल रहा था। आवारा कुत्तों द्वारा अचानक के किए गए बच्चों पर हमले से गली में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने भाग कर बच्चों को कुत्तों से बचाया, हालांकि उस समय तक मासूम इब्राहिम को जमीन पर गिरा कर कुत्ते बुरी तरह हमला कर चुके थे जिसमें बच्चे की पीठ बुरी तरह लहूलुहान हो गई, आनन-फानन बच्चे को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
नगर में लगातार बढ़ रहे आवारा कुत्तों से नगर वासियों में काफी डर और खौफ देखा जा रहा है, नगरवासी द्वारा प्रशासन और पालिका से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग के बावजूद इस तरफ ध्यान ना दिए जाने के कारण कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वह बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी अपना निशाना बना रहे हैं, स्कूलों में आते जाते बच्चे हर समय इन कुत्तों से डरे रहते हैं।
मोहल्ले के जहांगीर, तनवीर, मुस्तकीम, हाजी वसीम, हकीम यासीन, कारी जावेद, कारी मुमताज, उवैस, मोहम्मद अफसर आस मोहम्म्मद आदि प्रशासन और नगर पालिका से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश