दस दिनों से बिजली न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय पर किया प्रदर्शन, कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए एसडीएम को दिया ज्ञापन।

दस दिनों से बिजली न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय पर किया प्रदर्शन, कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए एसडीएम को दिया ज्ञापन।
देवबंद: विकास खंड के गांव कुरलकी व महतोली के ग्रामीणों ने मंगलवार को सांपला रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर पहुंच कर जमकर हंगामा करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि पड़ोस के गांव नगली नूर फीडर से उनके गांव में विद्युत सप्लाई होती है लगभग 10 -12 दिन से उनके गांव में बिजली नहीं आ रही है और अगर फोन करते हैं तो कर्मी उनके साथ गाली गलौज करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि या तो हमारा फीडर बदला जाए या फिर हमारी लाइन उतार ली जाए।
इस के उपरांत महतौली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिकंदर पुत्र रतिराम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर विद्युत आपूर्ति कराने और बदतमीजी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम महतौली व ग्राम कुरलकी में लगभग 12 तारीख से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे दोनों ग्राम के ग्रामवासी गर्मी से परेशान हैं, किसान सिंचाई से वंचित है। इस सम्बन्ध में ग्रामवासियों ने समाधान दिवस में भी एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर कोई त्वरित कार्यवाही नहीं हुई है।
बताया गया है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से इस संबंध में बात करने पर अभद्र व्यवहार किया जाता हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से अभद्र व्यवहार करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने और विद्युत सप्लाई सुराग सुचारू रूप से शुरू कराने की मांग की गई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश