शिक्षा परिषद मदरसा बोर्ड के सदस्य ने किया मदरसा बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरों और सेंटर व्यवस्था का लिया जायजा।
देवबंद: शिक्षा परिषद मदरसा बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य डा. इमरान अहमद ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भरत लाल गौड के साथ उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जांचें और सीटिंग प्लान और सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी देते हुए संचालकों को सेंटर व्यवस्था के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए।
मदरसा बोर्ड उत्तर प्रदेश की 14 मई से 23 मई तक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा चल रही है। गुरुवार को बोर्ड के सदस्य डा. इमरान अहमद और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भरत लाल गौड कासिमपुरा रोड स्थित मदरसा सईदुल उलूम में बनाए गए परीक्षा सेंटर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान परीक्षा भवन के कमरों में पंखे बंद मिले। मदरसा प्रबंधक ने बताया कि सुबह से बिजली न होने के कारण पंखे बंद है। सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की गई जो चालू हालत में मिले।
इस दौरान डा. इमरान ने बताया कि वह प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। जहां सभी व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई हैं। पूरे प्रदेश में मदरसा बोर्ड की नकल विहीन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। बोर्ड के छात्र छात्राएं किसी से पीछे नहीं और वह पीएम मोदी व सीएम योगी के सपने एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर के सपने को सच करने की ओर बढ़ रहे हैं।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भरत लाल गौड ने बताया कि जनपद में चार सेंटरों में 1186 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। बताया कि देवबंद में मदरसा सईदुल उलूम और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दो सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 468 छात्र छात्राएं परीक्षा में भाग ले रहे हैं। पहली पाली में सेकेंडरी का इंग्लिश जबकि दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी का इंग्लिश का पेपर हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दो सचल दल बनाए गए हैं। निरीक्षण दौरान सेंटर इंचार्ज शमीम फातिमा, मदरसा प्रबंधक जावेद अख्तर, शाहिद अनवर, रामपाल सिंह और कारी जावेद आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments