रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत में आज फिर बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत, एक साल में तीन सो रुपए से ज्यादा का इजाफा।

रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत में आज फिर बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत, एक साल में तीन सो रुपए से ज्यादा का इजाफा।
नई दिल्ली: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में गुरुवार को एक बार फिर वृद्धि हुई है। बीते दो हफ़्ते में भारत में ये दूसरा मौक़ा है जब एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं।
रसोई गैस की क़ीमत 3.50 रुपये बढ़ गई है, इसी के साथ रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले एक एलपीजी सिलेंडर की नई क़ीमत 1,003 रुपये हो गई है।
इसी महीने की सात तारीख़ को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में इज़ाफ़ा किया गया था और उस समय 50 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़े थे।
मार्च 2020 से पहले गैस के दामों में अंतिम बढ़ोतरी छह अक्तूबर 2021 को हुई थी जब सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी।
जनवरी 2021 में घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमत 694 रुपये थे. फ़रवरी 2021 में दाम बढ़े और क़ीमत 769 रुपये हो गई।
भारत में गैस कंपनियां हर महीने सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं और ज़रूरत होने पर दाम बढ़ाए जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश