आला अधिकारियों ने नगर में पैदल गश्त करक लिया सुरक्षा का जायजा।

आला अधिकारियों ने नगर में पैदल गश्त करक लिया सुरक्षा का जायजा।
देवबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश अनुसार देवबंद एसडीएम दीपक कुमार और सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर में पैदल गश्त करके सुरक्षा का जायजा लिया, इस दौरान थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा भी साथ रहे।
मंगलवार की देर शाम एसडीएम दीपक कुमार सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी और थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने नगर के मेन बाजार, सरसट्टा बाजार, मित्रसेन चौक, जामा मस्जिद रोड, दारुल उलूम चौक, ईदगाह रोड, खानकाह, उर्दू दरवाजा, बाईपास रोड, मोहल्ला कोटला व पठानपुरा आदि में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करके सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने नगर के कई स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया और कई आवरा घूम रहे युवकों से पूछताछ करके उन्हें सख्त चेतावनी दी।
एसडीएम दीपक कुमार के अनुसार नगर में सुरक्षा की दृष्टि से पैदल गश्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गश्त का सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी आला अधिकारियों को शाम के समय पैदल गश्त करने का आदेश दिया है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश