बैंक्वेट हॉल में चल रहे शादी समारोह में घुसे युवकों ने किया हंगामा, महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप।

बैंक्वेट हॉल में चल रहे शादी समारोह में घुसे युवकों ने किया हंगामा, महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप।
देवबंद: देवबंद-गंगोह बाइपास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में चल रहे शादी समारोह में घुसे कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने नशे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। साथ ही विरोध करने पर कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। 

मोहल्ला पठानपुरा बेरियान निवासी अहसान ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 15 मई की रात्रि देवबंद-गंगोह बाइपास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में उसकी बेटी की शादी का समारोह चल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले के तीन युवक अपने सात-आठ साथियों के साथ नशे की हालत में बैंक्वेट हॉल में घुस गए तथा हंगामा करते हुए महिलाओं के साछ छेड़छाड़ करने लगे। जब शादी में आए मेहमान नसीर ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उसके साथ गाली गलौज की गई। वहां मौजूद लोगों ने बामुश्किल बेटी की विदाई कराई। अहसान का आरोप है कि बाद में उक्त युवक उसके घर पर पहुंचे और वहां भी उन्होंने गाली गलौज की। पीडित ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी गई है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश