चुनाव और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम और सीओ को किया गया सम्मानित।

चुनाव और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम और सीओ को किया गया सम्मानित।
देवबंद: नगर सुरक्षा एवं शान्ति समिति और उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच की ओर से मोहल्ला ख़्वाज बख़श में मसूदी मंज़िल में आयोजित सम्मान समारोह में एसडीएम दीपक कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी को उत्तरप्रदेश विधान सभा चुनाव 2022, होली, ईदुल फितर सहित अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया और उनकी सेवाओं को सराहते हुए जनता की ओर से आभार जताया।
इस अवसर पर नगर सुरक्षा एवं शान्ति समिति थाना देवबन्द के अध्यक्ष अंसार अहमद मसूदी ने कहा कि "क़स्बे में प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था ने गत पांच माह में विधान सभा चुनाव, होली, रमज़ान और ईदुल फितर पर जिस तरह शान्ति एवं व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रक्खा, सभी नगरवासी इसके लिए आभारी हैं और आपका हार्दिक अभिनन्दन करते है, आशा है कि यह उत्तम व्यवस्था नगर में बनी रहेगी"।
उत्तरप्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ओमपाल ने कहा कि "देवबन्द सदा से अमन, भाईचारे, एकता और अखंडता का राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र बिंदु रहा है और प्रशासनिक व्यवस्था ने इसमे चार-चांद लगा दिए। इस व्यवस्था के लिए नगर आपका आभारी है। संचालन कमल देवबन्दी ने किया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दीपक कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने भी सम्मानित समाज दुवारा प्रशासन के सहयोग पर आभार जताया और आशा व्यक्त की के अमन और उच्च व्यवस्था को स्थापित करने में उनका  सहयोग समय-समय पर मिलता रहेगा। इस दौरान थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन सिद्दीक़ी, इंस्पेक्टर यतेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लकी वर्मा, इकराम सैफी, इक़बाल मलिक, डॉक्टर उस्मान रमज़ी, क़ारी आमिर उस्मानी, शाह फैसल मसूदी, यूसुफ ख़लील, फहद मसूदी, नबील मसूदी, अज़ीम सिद्दीक़ी और अहज़्म मसूदी आदि ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश