ठंडी हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत।

ठंडी हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत।
देवबंद: बुधवार को सुबह हल्की बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में भीषण गर्मी में जी रहे लोगों को ठंडी हवाओं और हल्की बूंदा बांदी से राहत मिली है। 
सोमवर और मंगलवार को भी चली तेज हवाओं से मौसम में काफी बदलाव आया है, इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है। बुधवार की सुबह से मौसम के बदलते मिजाज के चलते आसमान पर बादल छाने लगे हैं। गहराए काले बादलों से कहीं कम कहीं तेज बौछारें पड़ी। ठंडी हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट गई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। तेज गर्मी के बाद आसमान में अचानक काले-काले बादल दिखाई देने और हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश