बेकाबू डंपर द्वारा भैंसा बुग्गियों में मारी गई टक्कर से पीड़ित किसानों ने की मुआवजे की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: पांच दिन पूर्व भायला रेलवे फाटक के निकट गन्ने से भरी भैंसा बुग्गियों में अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें एक भैंसे की मौत हो गई थी जबकि तीन घायल हो गए थे वही कसानों ने बुग्गी से कूद कर मुश्किल से अपनी जान बचाई थी।
इस मामले को लेकर बुधवार को किसानों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा की मांग की। गांव नन्हेडा आसा निवासी पीड़ित किसान अर्जुन पुत्र जसबीर, मुकेश कश्यप पुत्र गुरदयाल कश्यप, प्रेम कश्यप पुत्र किशन लाल व आसू कश्यप पुत्र राजबल आदि के अन्य किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।
किसानों का आरोप है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी न तो आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई और न ही उन्हें मुआवजा दिया गया, जबकि उनके लाखों रुपये के भैसें मर चुके है और वह भी घायल हुए हैं। एसडीएम दीपक कुमार और सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किसानों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments