इंडस्ट्रियल एस्टेट देवबंद में जिला उद्योग केंद्र की भूमि में घोटाले का आरोप लगाते हुए सीएम को ज्ञापन भेजकर लगाई कार्रवाई की गुहार।

इंडस्ट्रियल एस्टेट देवबंद में जिला उद्योग केंद्र की भूमि में घोटाले का आरोप लगाते हुए सीएम को ज्ञापन भेजकर लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जिला उद्योग केंद्र सहारनपुर द्वारा अधिग्रहित की गई प्रमुख समाजसेवी सेठ कुलदीप कुमार की इंडस्ट्रियल स्टेट देवबंद में स्थित करोड़ों की भूमि में घोटाले का आरोप लगाते हुए इस संबंध में कार्यवाही करने की मांग की गई।
बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा के सचिव गुरजोत सिंह सेठी के नेतृत्व में एसडीएम दीपक कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि देवबंद में स्थित एक मात्र गुरूद्वारा साहिब गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा, कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार के पिता स्वर्गीय सेठ मेला राम जी की नगर के इंडस्ट्रियल स्टेट में 2 बीघा 5 बिस्से लगभग 4500 वर्ग मीटर भूमि को प्रशासन द्वारा सरकारी कार्य में इस्तेमाल के लिए सन् 1952 में अधिग्रहित किया गया था। उस जमीन का कोई मुआवजा भी नही दिया गया था। अधिग्रहित जमीन के आधे भाग में जिला उद्योग केंद्र का आफिस व आधे में प्रोजेक्ट अफसर की कोठी बनाई गई थी। 
सन् 1975 में इस भूमि पर निर्मित सभी आवास एवं कार्यालय जिला उद्योग केंद्र सहारनपुर में स्थानांतरित हो जाने के कारण बीते 46 वर्षों में जमीन पर हुआ निर्माण खंडहर बन चुका था। सन् 2018 में उन्होंने उपरोक्त भूमि को प्राथमिकता के आधार पर आवंटन के लिए उपायुक्त उद्योग को पत्र दिया। लेकिन सुनवाई न होने पर आपके जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। जिससे नाराज होकर जिला उद्योग सहारनपुर के उपायुक्त सिद्धार्थ यादव ने द्वेषपूर्ण भावना एंव निजी स्वार्थ से प्रेरित होकर उच्चाधिकारियों को गुमराह करके नगर के एक व्यापारी से सांठ गांठ करके प्लाट का आधा भाग 1900 वर्ग मीटर व्यापारी के 2 पुत्र, एक पुत्रवधु व एक कर्मचारी को जुलाई 2021 को आवंटित कर दिए व शीघ्र ही अगस्त 2021 को 2520 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लीजडीड भी पंजीकृत कराते हुए उनकी करोड़ों की भूमि मात्र 47 लाख रूपये में दे दिया गया। जबकि जमीन का सर्किल रेट ही 10 हजार रूपये वर्ग मीटर के लगभग है। जमीन आवंटन की यह प्रक्रिया नियमों के विरूद्ध व बहुत बड़ा घोटाला है। 
ज्ञापन में इस मामले में कार्रवाई कर गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार को न्याय देकर उनकी जमीन वापिस दिलाने व घोटाला कर राजस्व को करोड़ों की चपत लगाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करें।
बताया गया है कि सन् 1937 में सेठ कुलदीप कुमार के परिवार ने देवबंद में गुरूद्वारा बनवाने के लिए रेलवे रोड़ पर अपनी जमीन दान में दी थी जहां आज भव्य गुरूद्वारा साहिब सुशोभित है। ज्ञापन की प्रतिलिपि सीएम के साथ-साथ अल्पसंख्यक आयोग को भी भेजी गई है।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सेठ कुलदीप छाबड़ा, सचिव गुरजोत सिंह सेठी, सभासद बालेंद्र सिंह, दिलबाग सिंह आदि सहित सभा के पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश