थैलासिमिया बीमारी से ग्रस्त पांच वर्षीय बच्चे की शिक्षा का सभी खर्च उठाएगा एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल।
देवबंद: तहसील क्षेत्र के बचीटी गांव में स्थित है एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल ने सराहनीय कदम उठाते हुए थैलासीमिया बीमारी से पीड़ित पांच वर्षीय बच्चे की शिक्षा आदि का सभी खर्च स्कूल द्वारा उठाने का निर्णय लिया है, स्कूल प्रबंधतंत्र द्वारा लिए गए इस फैसले की गांव के लोगों के साथ साथ अधिकारियों ने भी प्रशंसा की।
बुधवार को स्कूल में मेधावी बच्चों के लिए आयोजित समारोह में एसडीएम ने दीपक कुमार और सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने थैलासिमिया बीमारी से ग्रस्त पांच वर्षीय बच्चे मोहम्मद अहमद के पिता तौफीक अंसारी को लिखित में स्कूल की ओर से पत्र सौंपा।
बता दें पांच वर्षीय मोहम्मद अहमद थैलासिमिया बीमारी से ग्रस्त है, हर 15 दिन बाद बच्चे को खून चढ़ाया जाता है। जो एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल बचीटी का कक्षा नर्सरी का छात्र है। एसडीएम देवबंद दीपक कुमार व सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा बीमारी से ग्रस्त बच्चे को स्कूल प्रबंध तंत्र द्वारा जारी किया गया पत्र सौंपा गया, पत्र में बच्चे को लिखित में यह जानकारी दी गई कि आपके बच्चे का शिक्षा संबंधी सभी खर्च विद्यालय उठाएगा। विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत त्यागी ने बताया कि बच्चे को स्वयं विद्यालय प्रबंधतंत्र किताबें ड्रेस अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगा।
कार्यक्रम में स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत त्यागी, खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी विकास तोमर, प्रधानाचार्य मीनू त्यागी, शुभम त्यागी, साक्षी त्यागी, मीनाक्षी त्यागी, मास्टर सुदेश पाल, मुकेश कुमार, अंकित नौटियाल, सोनी बर्मन, मीनाक्षी बर्मन आदि रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments