नानौली आग पीड़ितों से मिलने पहुंचा ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल, पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए समिति गठित, घाड़ क्षेत्र में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग।

नानौली आग पीड़ितों से मिलने पहुंचा ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल, पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए समिति गठित, घाड़ क्षेत्र में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग।
सहारनपुर: बेहट तहसील के नानोली गांव में लगी भीषण आग में करीब सात गरीब परिवारो के आश्याने जल कर राख हो गए और घरों में रखा सारा सामान व जमा पूंजी भी जल गई। 
बुधवार को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष डॉ. मौलाना अब्दुल मालिक मुगेसी के नेतृत्व में गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और आग से प्रभावित हुए घरों का दौरा करके पीड़ितों के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष द्वारा एक कमेटी गठित कर के पीड़ितों की आर्थिक मदद करने का फैसला लिया गया, समिति में गांव के वर्तमान प्रधान फुरकान, मौलाना राशिद मजाहिरी, पूर्व प्रधान अब्दुल जब्बार, अशफाक अनबर, हाजी यामीन शामिल थे, जिन्हें समिति को कौंसिल की ओर से पीड़ितों की मदद के लिए धनराशि भी दी गई।
ज़िला अध्यक्ष मिल्ली काउंसिल सहारनपुर मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने पीड़ितों को सब्र करने की नसीहत की गई और तसल्ली भरे शब्दों के साथ उनके दुख को कम करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सब कुछ अल्लाह की मर्जी के मुताबिक होता है, वो हम सबको आजमाता है के कैसे मेरा बंदा मुश्किल वक्त में मुझे याद करता है, इसलिए हमें धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ जीना है।
उन्होंने कहा कि बेहट का घाट क्षेत्र लंबे समय से आग से पीड़ित है और हमारी पहले से भी सरकार से मांग रही है और अब भी हम मांग करते हैं कि बेहट के घाट क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि मिल्ली काउंसिल फायर ब्रिगेड के स्टेशन की स्थापना के साथ साथ पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद की मांग करती है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल मदरसा इस्लामिया हयात-उल-उलूम गंदेवड के प्रबंधक मौलाना दिलशाद मजाहिरी ने भी एक राशि एकत्र की और समिति को सौंप दी। अब्दुल कय्यूम प्रधान घघरोली ने भी अपनी ओर से नकद सहायता की।
प्रतिनिधिमंडल में मौलाना राशिद, मदरसा शेखपुरा के प्रबंधक, कारी हामिद, कारी नदीम, मौलाना सलमान मुगीसी, कारी अय्यूब तिरफवह, कारी अब्दुल कादिर टोडरपुर, मौलाना अब्दुल कादिर, कारी मुरसलिन, फुरकान प्रधान, चौधरी हाशिम, महासचिव ब्लॉक साधोली कदीम, कारी साकिब जामी, कारी रियासत करीमी, तालिब चौधरी, डा। इरशाद, कारी तारिक, हाजी यामीन, कारी सोबन, कारी वसीम, हाफिज अहकाम और कई अन्य उपस्थित थे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश