भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से आयोजित ईद मिलन समारोह में इंजीनियर मोहम्मद अनवर का किया गया जोरदार स्वागत।
बागपत: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से बागपत में एक ईद मिलन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने देश की एकता अखंडता को मजबूत बनाने वह हिंदू मुस्लिम भाईचारे पर बल दिया।
ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाषा विभाग उत्तर प्रदेश के सदस्य इंजीनियर मोहम्मद अनवर और क्षेत्रय अध्यक्ष जावेद मलिक जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने हिंदू मुस्लिम एकता पर बल देते हुए कहा कि हमारे त्योहार हमारी भाईचारे की निशानी है, जिनको हम सब एक साथ मिलकर मनाते हैं।
इंजीनियर मोहम्मद अनवर अपनी बात रखते हुए कहा कि त्यौहार सभी को जोड़ने का काम करते हैं और सभी धर्मों में त्यौहार एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें मिलजुलकर त्यौहार मनाना चाहिए और देश को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। इंजीनियर मोहम्मद अनवर ने मोदी और योगी सरकार की अल्पसंख्यकों से संबंधित चल रहा योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी, अक्षय तृतीय महामंत्री सलाउद्दीन, ठेकेदार चौधरी शमशाद, भुवनेश्वर कुमार, आदिति, एशिया आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments