ज्ञानवापी मस्जिद में फव्वारे को शिवलिंग बताकर धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा: मौलाना तौकीर۔

ज्ञानवापी मस्जिद में फव्वारे को शिवलिंग बताकर धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा: मौलाना तौकीर۔
बरेली: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर ने मंगलवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर बरसे हैं। उन्होंने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर बोलते हुए कहा कि सरकार को फाउंटेन और शिवलिंग में अंतर समझ नहीं आता है। दुनिया जानती है कि बाबरी मस्जिद का फैसला झूठा हुआ था। ज्ञानवापी मसले में कानून का मजाक बनाया जा रहा है। फव्वारे को शिवलिंग बता रहे हैं।  

मोहल्ला सौदागरान स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि ज्ञानवापी के सिलसिले में मैं हिंदू भाइयों से कहना चाहूंगा कि आपके धर्म का किस तरह से मजाक उड़ा रहे हैं। इन्हें फाउंटेन और शिवलिंग में अंतर समझ नहीं आता। ये चाहते हैं कि हिंदुस्तान में एक और बंटवारा करवाया जाए। हर हौज में ऐसा शिवलिंग पाया जाता है। इस तरह हुकूमत हर मस्जिद को मंदिर बनाना चाहती है, बेईमानी करना चाहती है। इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि बाबरी मस्जिद का फैसला झूठा हुआ था। हमारी मजबूरी को कमजोरी न समझें। उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद के हौज का फोटो लीजिए, नौमहला मस्जिद में भी पत्थर मौजूद है। हुकूमत दिवालिया हो चुकी है, इसलिए हिंदू-मुसलमानों को उलझाया जा रहा है। आप लोग खामोश रहकर इस बेईमानी का समर्थन कर रहे हैं।

साभार: लाइव हिंदुस्तान।

Post a Comment

0 Comments

देश