मेला पंडाल में हुआ शानदार ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन, शबीना अदीब और जौहर कानपुरी सहित देश के नामवर शायरों ने पेश किया खूबसूरत कलाम।

मेला पंडाल में हुआ शानदार ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन, शबीना अदीब और जौहर कानपुरी सहित देश के नामवर शायरों ने पेश किया खूबसूरत कलाम।
देवबंद: नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन हुआ। इसमें देश के नामचीन शायरों ने अपना कलाम पेश कर जमकर दाद बटौरी।
गुरुवार की रात प्रख्यात शायर जौहर कानपुरी की अध्यक्षता में आयोजित हुए मुशायरे का आगाज समाजसेवी मोहम्मद आकिल ने शमा रोशन कर किया। देर रात तक चले मुशायरे का आगाज शायर वारिस वारसी ने नात ए पाक पेश कर किया। प्रसिद्ध शायरा शबीना अदीब ने हुब्बुल वतनी से लबरेज गज़ल ‘यह वतन मेरा वतन यह वतन मेरा वतन, यह मोहब्बत की ज़मीं यह शहीदों का चमन’ सुनाते हुए खूब दाद बटौरी। प्रख्यात शायर जौहर कानपुरी ने अपने खास अंदाज में कलाम सुनाते हुए कहा ‘दुआ कीजिए हम में प्यार के रिश्ते रहें क़ायम, यह रिश्ता टूट जाएगा तो भारत टूट जाएगा’। जिस पर पंडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। मजाहिया शायर सिकंदर हयात यूं कहते हुए लोगों को जमकर गुदगुदाया ‘उनके अब्बा को तू दुनिया से उठा ले या रब, लब पे आती है दुआ बन कर तमन्ना मेरी’। मशहूर शायर हाशिम फिरोजाबादी का यह कलाम भी लोगों ने खूब पसंद किया ‘नया वार कर के आया हूं मैं, सारी नफरतों को मारकर आया हूं मैं’। नोउम्र शायर अलतमश सहारनपुरी और नूर देवबंदी ने ऑल इंडिया मुशायरे के स्टेज पर पहली बार कलाम पेश करते हुए लोगों की दुआएं ली। इनके अलावा मशहूर शायर सज्जाद झंझट, अंजुम देहलवी, इकऱा नूर, मंसूर राना, अरशद जिया समेत सभी मेहमान शायरों ने अपना कलाम पेश कर दाद बटौरी। मुशायरे की खूबसूरत निजामत मशहूर शायर नदीम फर्रुख ने की।
इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गाप्रसाद तिवारी, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा, धीरज पुंडीर, डा. शमीम देवबंदी, सलीम खुवाजा, शराफत मलिक, आनंद प्रकाश, रिजवान अंसारी, जीशान नजमी, मा. मुमताज अहमद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक माहिर हसन व सह सहयोजक चांद देवबंदी ने सभी महमान शायरों और सामईन का शुक्रिया अदा किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश