पूर्व सभासद सिकंदर अली ने सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष।
देवबंद: पूर्व सभासद सिकन्दर अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशंसा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है।
शुक्रवार को अपने एक बयान में सिकंदरा अली ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ फरियादियों को बिठाकर और खुद उनके सामने खड़े होकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और उनको हल करते हैं, हाल ही में ऐसी ही एक तस्वीर एक बुर्कानशी महिला की सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिस पर उन्होंने जमकर सीएम योगी की प्रशंसा की।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुस्लिमो का थोक के भाव मे वोट लेने वाले अखिलेश यादव ने क्या कभी मुसलमानों को इतना सम्मान दिया है? उन्होंने कहा कि हम राजनीति से ऊपर उठकर योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते है जो आम आदमी की समस्याओं के समाधान के लिए गम्भीर है और आम आदमी की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनका समाधान करा रहे है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments