कार और बाइक की टक्कर में पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लिया।
देवबंद: तेज रफ्तार कार ने पूर्व प्रधान की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई और बाईक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। मृतक के परिवार की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम सहजी निवासी पूर्व प्रधान रोशन सिंह पुत्र सूरज सिंह (आयु लगभग 50 वर्ष) अपनी पल्सर बाइक द्वारा किसी काम से देवबंद आ रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही पूर्व प्रधान गांव लबकरी के समीप खजूरी पुलिया के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पूर्व प्रधान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान के शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार ड्राइवर को भी कार सहित हिरासत में ले लिया।
मृतक पूर्व प्रधान के परिवार की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उधर हादसे में पूर्व प्रधान की मौत होने से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि भायला मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर में पूर्व प्रधान की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि कार ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। मर्तक परिवार की ओर से तहरीर दी गई है, तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments