दुकान के बाहर खड़ी दुकान स्वामी की ही बाइक चोर ने कर दी साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना

दुकान के बाहर खड़ी दुकान स्वामी की ही बाइक चोर ने कर दी साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना।
देवबंद: नगर क्षेत्र में बाइक चोरों के हौसले पुलिस की सख्ती भी टूट पा रहे है, लगातार बाइक चोरों का नगर में आतंक बना हुआ है। बुधवार को नगर के मजनू वाला रोड स्थित बलजीत कॉलोनी में सैनी समाज के अध्यक्ष और किरयाना एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य राजू सैनी की दुकान के बाहर खड़ी उनकी बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित ने पुलिस पुलिस को तहरीर देकर चोर को पकड़ने और बाइक बरामद करने की मांग की है।
मोहल्ला लहसवाडा मजनू वाला रोड बलजीत कॉलोनी निवासी राजू सैनी S/O बलजीत सिंह ने बुधवार को कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि मजनू वाला रोड स्थित बलजीत कॉलोनी के बाहर मेरी प्रोविजन स्टोर की दुकान है। बुधवार की सुबह लगभग 11:17 पर मेरी दुकान के सामने खड़ी मेरी मोटरसाइकिल Super Splendor, Reg.No UP11 AR 4710, एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई, जिसकी रिकॉर्डिंग मेरी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हो गई है। पीड़ित ने पुलिस से मामला दर्ज करके चोर को पकड़ने और अपनी बाइक बरामद करने की मांग।
पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है, सीसीटीवी की मदद से बाइक चोर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जल्दी ही पुलिस बाइक चोर को गिरफ्तार कर लेगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश