मेला पंडाल में शानदार शाम-ए-कव्वाली कार्यक्रम आयोजित, देश के मशहूर कव्वालों ने भोर होने तक बांधा समां, कार्यक्रम में अतिथियों को किया गया सम्मानित।

मेला पंडाल में शानदार शाम-ए-कव्वाली कार्यक्रम आयोजित, देश के मशहूर कव्वालों ने भोर होने तक बांधा समां, कार्यक्रम में अतिथियों को किया गया सम्मानित।
देवबंद: श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार रात 'कव्वाली का शानदार मुकाबलाÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें देश के नामचीन कव्वालों ने शानदार कव्वालियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुए कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आकिल ने फीता काटकर और मुख्य अतिथि पुष्कर मिश्र ने शमा रोशन कर किया। जबकि अध्यक्षता उद्यमी अय्यूब बेग ने की।
नैनीताल से आए प्रसिद्ध कव्वाल युसूफ मलिक ने अपनी मशहूर कव्वाली मुझे याद आते हैं नबी-नबी पेश की, जिस पर श्रोता जमकर झूमे। उन्होंने श्रोताओं की फरमाईश पर एक के बाद एक कव्वाली सुनाई। महिला कव्वाल मीना नाज वारसी ने दमा दम मस्त कलंदर, कैसे बेदर्द आशिक हैं और इनको अपना बनाना गजब हो गया जैसी कव्वालियां पेश की। पुरुष व महिला कव्वालों के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ, जिसका श्रोताओं ने जमकर लुत्फ लिया। 
इस दौरान आयोजकों द्वारा अतिथियों समेत कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा, मेला चेयरमैन मनोज सिंघल, हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, डा. शमीम देवबंदी और सभासद शराफत मलिक का प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक आबाद अली, फहीम उस्मानी व मोईन ने सभी का आभार जताया। इस दौरान चौ. ओमपाल सिंह, आनंद प्रकाश वर्मा, जर्रार बेग, डा. नौशाद खान, मा. मुमताज, हाजी अब्बास अली, शहाब नबी, पूर्व सभासद जीशान नजमी, रोहित कौशिक, नौशाद उस्मानी, मुशर्रफ उस्मानी, सैयद हारिस, धीरज कुमार, दिलशाद चार्ली, जहीर कुरैशी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश