घर में गंदा पानी भरने व गली में कूड़ा डालने से परेशान महिला ने एसडीएम को ज्ञापन देकर लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: देवबंद की कैलाश पुरम कॉलोनी की निवासी निधि शर्मा ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कॉलोनी वासी द्वारा उसके घर के सामने कूड़ा डालने व नगर पालिका द्वारा गली में सफाई न कराए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके घर में गंदा पानी भरने के कारण उसके बच्चे बीमार होने लगे हैं।
बुधवार को कैलाश पुरम कॉलोनी निवासी विपिन शर्मा की पत्नी निधि शर्मा ने एसडीएम देवबंद दीपक कुमार को दिए गए एक शिकायती पत्र में कहा कि उसकी गली में हर समय गंदा पानी भरा रहता, इतना ही नहीं बल्कि उनके पड़ोस का रहने वाला एक व्यक्ती उसके घर के सामने लगातार कूड़ा डालता है और मना करने पर अभद्र व्यवहार करता है।
निधि ने बताया कि उनकी गली में हर समय गंदा पानी भरा रहता है जो उनके घर में घुस जाता है, जिससे उनके बच्चों में बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि नगर पालिका द्वारा यहां सफाई नहीं कराई जाती है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी फैली रहती है, जिससे आने जाने वाले लोगों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
निधि शर्मा ने एसडीएम से पूरे क्षेत्र की सफाई कराए जाने का आदेश देने और कूड़ा डालने वाले उक्त शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments