जीवन को सही दिशा देने के लिए कथा जरुर सुनना चाहिये: प. विनय प्रकाश तिवारी।
देवबंद: नगर के दीपक विहार कैलाशपुरम कॉलोनी रेलवे रोड स्थित में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य प. विनय प्रकाश तिवारी ने कहा जीवन को सही दिशा देने के लिए कथा जरुर सुनना चाहिये इस सत्संग गलियारे मे ही मानव मात्र का परिचय मिलता है जीवन मे संसय जीवात्मा को दिशा हीन कर देता है यह कथा मानव को महा मानव वनाने आती है आज कथा पंडाल मे वर्षा भी हुई जो सफलता की सूचना है यह कथा जब कोई पुण्य पुंज उदय होता है तब इसको कहने और सुनने को प्राप्त होता है इस कथा मे पूरी मानव जाति के हर परश्नो के उत्तर है ।आज कथा मे पूर्व सासद राघव लखन पाल शर्मा जी ने पहुँचकर आशीर्वाद लिया ओर उन्होंने कहा की इस कथा को सुनने से सभी के दुःख दूर हो जाते है भगवान की भक्ति करने के लिए प्रेरित करती है आयोजकों की तरफ से राघव लखनपाल शर्मा जी को भगवान कृष्ण का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
कथा में मुख्य रूप से दीपक वर्मा, लक्की वर्मा, नितिन गुप्ता, अंशुल वर्मा, संदीप वर्मा, मोहित कुमार, अर्जुन वर्मा, अजय सौरभ, विक्रांत शर्मा, नीना वर्मा, कविता वर्मा, संध्या गुप्ता, प्रीति गर्ग,दर्शना, सीमा वर्मा आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु महिला एवं बच्चे शामिल रहे ।
रियाज़ अहमद।
0 Comments